
Panna Ajaygarh : दूषित पानी व गंदगी से गांव में फैला डायरिया 2 महिलाओं की मौत
Panna Ajaygarh : पन्ना अजयगढ़ : पन्ना जिले में बदलते मौसम और गंदे पानी की वजह से लगातार ग्रामीण अंचलों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला रहा है। अभी हाल ही में कल्दा पठार के ग्राम गुरजी में दो दर्जन के करीब लोग डायरिया के शिकार हुए थे
तो अब पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद के हरनामपुर ग्राम पंचायत के देवरी गांव में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला जहां डायरिया से दो महिलाओं की मौत हो गई तो वही दो
दर्जन के करीब लोग अभी भी डायरिया का शिकार है जिनमे गंभीर मरीजो को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बतादे की गांव में चारों ओर गंदगी का आलम है इसके साथ ही गंदा पानी पीने से डायरिया फैलने की भी आशंका जताई जा रही है अभी एक दिन पूर्व ही एक 85 वर्षीय महिला की मौत गांव में डायरिया की वजह से हुई थी
Panna Ajaygarh
तो अब एक और महिला की मौत होना बताया गया है वही गांव के करीब 20 से 25 लोग डायरिया का शिकार हैं जिनमें गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती कराया गया है
जहां उनका उपचार जारी है वही जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे मामले की जानकारी पीएचई एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई और डायरिया की वजह का पता लगाने के लिए टीम मौके पर
पहुंची फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गांव में डायरिया किस वजह से फैला है लेकिन प्रथम दृष्टियां गंदा पानी पीने की वजह से डायरिया फैलने की आशंका जताई जा रही है।