Pakhanjoor News : टेकामेटा में हुई मुठभेड़ में ग्रामीणों ने जवानों पर लगाए गंभीर आरोप…देखें वीडियो

Pakhanjoor News

Pakhanjoor News

Pakhanjoor News : पखांजूर : टेकामेटा में हुई मुठभेड़ में गांव के ग्रामीणों ने जवानों पर आरोप लगाए हैं। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जवानों ने जिन 10 नक्सलियों को ढेर करने का दावा किया है। उसमें से चार ग्रामीण है साथ ही गांव के 6 लोगों के लापता होने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है।

Raebareli Breaking : इंतजार खत्म, रायबरेली से मैदान में होंगे राहुल गाँधी…वॉच वीडियो

Pakhanjoor News : ग्रामीणों का कहना है कि वह गोटा पंडुम मनाने के लिए काखुर गए हुए थे।इसी दौरान नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोटा पंडुम मना कर लौट रहे ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए हैं।

मृत और लापता ग्रामीणों के आधार कार्ड समेत राशन कार्ड जैसे तमाम दस्तावेज परिजनों ने दिखाते हुए दावा किया है की वें ग्रामीण थे और अपने परिवार के साथ घर मे रहते थे और खेती किसानी करते थे।

Balrampur Breaking News : जब कृषि मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को कह दिया दूल्हा…जानें फिर क्या हुआ

गांव के ग्रामीणों और परिजनों ने इस मुठभेड़ की न्याययिक जांच करने की मांग की है। मुठभेड़ के बाद से टेकामेटा गांव में दहसत का माहौल बना हुआ है।तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के अधिकारिओ का कहना है की ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद और निराधार है।

 

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: