
Pahalgam terror attack: बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के भीतर चल रही तनातनी के बीच BSF के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पहुंचे हैं। बीकानेर से जुड़ी पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ चीफ ने अपने जवानों से मुलाकात की और 24 घंटे सीमा सुरक्षा करने के निर्देश दिए। बीएसएफ चीफ ने खाजूवाला से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई बीएसएफ की चौकियों का निरीक्षण किया।
Pahalgam terror attack: इस दौरान उन्होंने अपने जवानों को प्रोत्साहित किया और उनकी सराहना की। इसके अलावासेना के रणबांकुरा डिवीजन के अधिकारियों से मुलाकात की। इसके साथ ही बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हालातों पर चर्चा की।
Pahalgam terror attack: पहलगाम हमले के बाद बीएसएफ अलर्ट
पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से बीएसएफ के चीफ ने बॉर्डर एरिया का दौरा किया है, इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ बीकानेर का ये इलाका भारतीय सुरक्षा के लिए काफी अहम माना जाता है, क्योंकि इस इलाके में पाकिस्तान कई बार नापाक हरकत कर चुका है। ऐसे में डायरेक्टर जनरल का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.