Orry Drugs Case
Orry Drugs Case: मुंबई : बॉलीवुड और सोशल सर्कल को झकझोरने वाला 252 करोड़ रुपये का ड्रग्स तस्करी केस अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवतारमानी उर्फ ओरी तक पहुंच गया है। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने ओरी को समन जारी कर 20 नवंबर सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट में पेश होने को कहा है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख की पूछताछ में ओरी का नाम सामने आया, जो दावा करता है कि उसने देश-विदेश में ड्रग्स पार्टियों का आयोजन किया और बॉलीवुड हस्तियों को सप्लाई की।
Orry Drugs Case: मामले का खुलासा तब हुआ जब ANC ने सलीम को गिरफ्तार किया। आरोपी ने कबूल किया कि वह हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति करता था, और इसमें ओरी, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर-सिद्धार्थ कपूर, जीशान सिद्दीकी, अब्बास मस्तान और लोका जैसे नाम शामिल थे। सलीम ने कहा कि ओरी जैसी हस्तियां ऐसी पार्टियों का हिस्सा होती थीं। इससे पहले नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए कहा था, मेरा नाम ऐसे झूठे मामलों में घसीटना बंद करें, ये महंगा पड़ सकता है।
Orry Drugs Case: ओरी, असल नाम ओरहान अवतारमानी, मुंबई के सोशल सर्कल में स्टाइल और फैशन के लिए मशहूर हैं। न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से फाइन आर्ट्स और कम्युनिकेशन डिजाइन में पढ़ाई कर चुके ओरी का इंस्टाग्राम 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला है। वे खुद को सिंगर, डिजाइनर और स्टाइलिस्ट बताते हैं, लेकिन उनकी ‘मैन्युफैक्चर्ड’ पर्सनैलिटी पर सवाल उठते रहे हैं। ANC ने कहा कि ओरी का बयान जांच के लिए महत्वपूर्ण होगा। पुलिस ने अभी तक अन्य नामों पर कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन पूछताछ जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






