
Operation Sindoor
Operation Sindoor: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए सात सर्वदलीय सांसद डेलिगेशन बनाए हैं। ये डेलिगेशन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों समेत प्रमुख देशों का दौरा करेंगे।
Operation Sindoor: शनिवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने डेलिगेशन लीडरों के नाम जारी किए, जिसमें कांग्रेस से केवल शशि थरूर का नाम शामिल है। कांग्रेस ने दावा किया कि उसने थरूर का नाम सरकार को नहीं दिया था।
Operation Sindoor: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा, “16 मई को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की थी। उन्होंने डेलिगेशन के लिए चार सांसदों के नाम मांगे थे। कांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार के नाम दिए।” रमेश ने बताया कि राहुल गांधी ने उसी दिन दोपहर तक संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर ये चार नाम सौंपे थे।
Operation Sindoor: वहीं, शशि थरूर ने डेलिगेशन लीड करने की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने X पर लिखा, “मैं पांच प्रमुख देशों में सर्वदलीय डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रीय हित के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा।”
Operation Sindoor: गौरतलब है कि थरूर ने 8 मई को ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा था कि यह पाकिस्तान और दुनिया के लिए मजबूत संदेश है। भारत ने 26 बेकसूर नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए सटीक कार्रवाई की।