
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल का सख्त संदेश, युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हर उकसावे का जवाब तैयार...
Operation Sindoor : नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को एक निर्णायक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि भारत की हालिया कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी, न कि युद्ध की शुरुआत। उन्होंने कहा, “भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का दृढ़ और निर्णायक जवाब देने को तैयार है।”
Operation Sindoor : विश्व शक्तियों से संवाद में भारत की स्थिति स्पष्ट
डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और सऊदी अरब के अपने समकक्षों से बात कर उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मकसद और इसके निष्कर्षों से अवगत कराया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक सीमित, संयमित और आतंकवाद विरोधी सैन्य कार्रवाई थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखते हुए अंजाम दिया गया। साथ ही, डोभाल ने रूस और फ्रांस के अधिकारियों से भी संपर्क साधा।
Operation Sindoor : एलओसी पर पाकिस्तान की जवाबी गोलाबारी में 12 की मौत
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के एलओसी से सटे अग्रिम गांवों में भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों सहित 12 नागरिकों की मौत हो गई और 57 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में आपात राहत और चिकित्सा सेवाएं तैनात कर दी हैं।
Operation Sindoor : भारत का जवाबी एक्शन जारी
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस गोलाबारी का तुरंत और प्रभावी जवाब दिया है। सेना के सूत्रों के अनुसार, सीमा सुरक्षा बलों और थल सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी अग्रिम चौकियों को मजबूत किया जा रहा है।
Operation Sindoor : 22 अप्रैल के आतंकी हमले की प्रतिक्रिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इसी हमले के प्रतिशोध स्वरूप भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।