
सूरजपुर, विष्णु कसेरा
Online Gaming : सूरजपुर : कोई भी खेल हमारे हेल्थ के लिए लाभदायक होता है लेकिन आज के दौर में टेक्नोलॉजी ने जहां मुश्किल से मुश्किल काम को आसान कर दिया है,,,वहीं टेक्नोलॉजी ने बच्चों से उनका प्ले ग्राउंड भी छीन लिया है,,, हम बात कर रहे है ऑनलाइन गेमिंग की जिसकी तेजी से आज के बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक आकर्षित हो रहे है
Online Gaming : जिससे जहाँ उनके स्वास्थ्य पर ऐसे गेम सीधा अपना प्रभाव छोड़ रही है और आज कल के बच्चे ज्यादा बीमार होने लगे है कई बार ऐसे गेम से इनको पैसों का नुकसान भी उनको उठाना पड़ जाता है,,,,लोगो को लुभाने के लिए तरह तरह के गेम आज ऑनलाइन साइट्स में मौजूद है

जहाँ लोगो को कुछ पैसे लगाकर लखपति बनने के लिए उत्साहित किया जाता है ,,,,लेकिन पैसे लगाकर जब एक बार कोई इस ऑनलाइन सट्टे के बाजार में फंस जाता है तो वह बाहर नही आ पाता और अंदर फंसता ही चला जाता है और अपने मेहनत से कमाए पैसों को गंवा बैठता है,,,,जिसके बाद डिप्रेसन में आकर लोग गलत कदम उठा बैठते है,,,
आज कल आराम से घर में बैठ के बच्चे इस गेम ले लगे होते है मोबाइल के गेम से बच्चो को बचाने की जरूरत ताकी उनकी फिटनेस अच्छा रहा सके और जब बच्चे घर से बाहर आके ग्राउंड में 8 बच्चों से मेल मुलाकात करेंगे तो उन्हें एक अच्छा सोसाइटी भी मिलेगा।