ONGC Pipeline leaks in Andhra Pradesh
ONGC Pipeline leaks in Andhra Pradesh: कोनासीमा। आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में ओएनजीसी की पाइपलाइन में हुए बड़े गैस रिसाव ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी। मलिकिपुरम मंडल के इरुसमांडा इलाके के पास पाइपलाइन से गैस लीक होते ही जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते भीषण आग भड़क उठी। हादसे के बाद आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई और एहतियातन प्रशासन को कई गांव खाली कराने पड़े।
ONGC Pipeline leaks in Andhra Pradesh: गैस रिसाव और आग के चलते पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और हवा में गैस की तेज गंध फैल गई। आग की चपेट में आकर सैकड़ों नारियल के पेड़ जल गए, जिससे स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही ओएनजीसी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
ONGC Pipeline leaks in Andhra Pradesh: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के समय ओएनजीसी के कुएं पर तकनीकी मरम्मत का काम चल रहा था। मरम्मत से पहले उत्पादन को अस्थायी रूप से बंद किया गया था, लेकिन इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद गैस और कच्चा तेल तेज दबाव के साथ बाहर निकलने लगे और रिसाव वाली गैस में आग लग गई, जिससे इलाके में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।
ONGC Pipeline leaks in Andhra Pradesh: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिए आसपास के गांवों में घोषणाएं कर लोगों को सतर्क किया। लोगों से बिजली के स्विच बंद रखने, गैस सिलेंडर का उपयोग न करने और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से दूरी बनाए रखने की अपील की गई। एहतियातन कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
ONGC Pipeline leaks in Andhra Pradesh: इस बीच, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राहत की बात यह है कि अब तक इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल आग पर काबू पाने और गैस रिसाव को पूरी तरह रोकने के प्रयास जारी हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
