आ गई बिहार में शपथ ग्रहण की फाइनल डेट, नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक कल, गांधी मैदान में तैयारियां तेज
Nitish Kumar oath as Chief Minister: नई दिल्ली/पटना। बिहार में नई सरकार के गठन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव आयोग आज बिहार के राज्यपाल को 18वीं विधानसभा के परिणामों की औपचारिक जानकारी देगा। इसी अधिसूचना के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी। वहीं, पटना के गांधी मैदान में शपथ कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गईं हैं।
Nitish Kumar oath as Chief Minister: नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक कल
सोमवार को नीतीश कुमार अपने कैबिनेट की बैठक करेंगे। इस बैठक में 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। यह इस्तीफा नई सरकार का रास्ता साफ करेगा। 19 या 20 नवंबर की तारीख लगभग तय मानी जा रही है।
Nitish Kumar oath as Chief Minister: एनडीए की बैठक में चुना जाएगा नेता
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीए के सभी घटक दलों की विधानमंडल दल की बैठकें होंगी। इन बैठकों में एनडीए का नेता चुना जाएगा। एनडीए का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
Nitish Kumar oath as Chief Minister: पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।इसके साथ ही कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पटना पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में अतिथियों, मंत्रियों और केंद्र सरकार के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है। पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच, सुरक्षा, वीआईपी बैठने की व्यवस्था से लेकर भीड़ प्रबंधन तक पर सभी एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






