
NIT Raipur : एनआईटी रायपुर के प्रोफेसर NIT Raipur : एनआईटी रायपुर के प्रोफेसर और रिसर्चर ने बनाया नया डिवाइस...जानें खासियत और रिसर्चर ने बनाया नया डिवाइस...जानें खासियत
NIT Raipur : बिजली के तार टूटने और उसके चपेट में आने से बड़ा हादसा हो जाता है कई बार इंसान या फिर मवेशियों की जान चली जाती है …
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए NIT रायपुर के एनआईटी के प्रोफेसर और रिसर्चर ने एक नया डिवाइस तैयार किया है…
एनआईटी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोनालिसा बिस्वाल और रिसर्च स्कॉलर फनीधर देवांगन ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है
जिससे इस समस्या का समाधान हो पाएगा…खास बात यह है कि इस डिवाइस को हाल ही में पेटेंट ग्रांट भी हुआ है इसके बारे में डॉक्टर मोनालिसा बिस्वाल ने
NIT Raipur :
बताया कि इस डिवाइस को लगाने के बाद 11 हजार की तार कटते ही मात्र 100 मिली सेकंड यानी च 0.1 सेकंड में ही सूचना पहुंच जाएगी। साथ ही जिस लाइन का सर्किट ब्रेक हुआ है,
उस लाइन की बिजली भी कट जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कंट्रोल रूम को इसकी सूचना भी पहुंच जाएगी कि कहां का तार ब्रेक हुआ है
या काटा है उन्होंने डिवाइस के बारे में ओर क्या कुछ कहा देखिए हमारे संवाददाता इम्तियाज अंसारी के साथ खास बातचीत