
New Rules From 1st June 2025
New Rules From 1st June 2025: नई दिल्ली। मई का महीना खत्म हो चूका है,और आज जून की शुरुआत हो रही है। हर महीने की शुरुआत में कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होते हैं, जो आपके जेब पर असर डालते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे ही बदलाव के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपके जेब पर असर होगा। आइए जानते हैं आज 1 जून से होने वाले उन 5 बदलाव के बारे में…
1. LPG और CNG गैस की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और सीएनजी गैस की कीमतों की समीक्षा होती है। इस बार भी 1 जून को कीमतों में बदलाव की संभावना है, जो आपके घरेलू बजट को प्रभावित कर सकता है।
2. UPI पेमेंट में तेजी
16 जून 2025 से यूपीआई पेमेंट और तेज होगा, लेकिन यह प्रक्रिया अप्रत्यक्ष रूप से 1 जून से प्रभावित हो सकती है क्योंकि बैंक और पेमेंट ऐप्स नए नियमों की तैयारी शुरू करेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ट्रांजैक्शन रिस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड करने का निर्देश दिया है। इससे डिजिटल पेमेंट उपयोगकर्ताओं को तेज और बेहतर अनुभव मिलेगा।
3. EPFO का नया वर्जन होगा लॉन्च
सरकार EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 को 1 जून में ही लॉन्च कर सकती है। इसके लॉन्च होने से 9 करोड़ से अधिक ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के ATM से भी EPF के पैसे निकाल सकेंगे।
4. GST के इस खास नियम में होगा बदलाव
1 जून से GSTN में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अगले महीने से इनवॉइस नंबर अब केस-इंसेंसिटिव(Upper and lowercase) केस फर्क नहीं माना जाएगा। इस बदलाव के बाद ABC, abc सब एक जैसे होंगे।
5. कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
1 जून 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नए चार्ज स्ट्रक्चर लागू करेगा। इसमें ऑटो-डेबिट फेल होने पर 2% चार्ज (न्यूनतम 450 रुपये, अधिकतम 5,000 रुपये), डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC), यूटिलिटी बिल पेमेंट और एजुकेशन पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क शामिल हैं। इससे क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के खर्चों पर सीधा असर पड़ेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.