
Nazar Dosh: नज़र दोष के उपाय, जानिए कैसे बचे नकारात्मक ऊर्जा से...
Nazar Dosh: नई दिल्ली। क्या आपके जीवन में अचानक से परेशानियाँ आने लगी हैं? क्या बिना किसी कारण के कारोबार ठप्प पड़ रहा है या घर में भारीपन महसूस हो रहा है? ऐसे में हो सकता है कि आप नज़र दोष (Evil Eye) का शिकार हो रहे हों। ज्योतिष शास्त्रों में इसे एक गंभीर समस्या माना गया है, जिसका प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य, व्यवसाय और परिवार तक पर पड़ सकता है।
Nazar Dosh: क्या होता है नज़र दोष?
नज़र दोष का मतलब है किसी व्यक्ति की नकारात्मक सोच या ईर्ष्या का प्रभाव आपके जीवन पर पड़ना। यह प्रभाव इतना तेज़ होता है कि अचानक से सारी चीज़ें बिगड़ने लगती हैं — बीमारियाँ, व्यवसाय में घाटा, या घर में अशांति जैसी समस्याएँ सामने आने लगती हैं।
Nazar Dosh: नज़र दोष से जीवन में आ सकती हैं ये रुकावटें:
-
अचानक कारोबार का ठप्प हो जाना
-
बिना कारण के थकान या बीमारी
-
बच्चों का खाना-पीना छोड़ देना
-
घर में भारीपन और बेचैनी
-
प्रेम संबंधों या पारिवारिक जीवन में दरार
Nazar Dosh: नज़र दोष से बचने के घरेलू उपाय:
1. तांबे के लोटे से उपाय
तांबे के लोटे में पानी और फूल डालकर, जिसे नज़र लगी हो उसके सिर से पैर तक 11 बार घुमाएं। फिर उस पानी को घर से बाहर फेंक दें। इससे नज़र दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
2. हल्दी का छिड़काव
अगर आपको लगता है कि आपके घर में निगेटिव एनर्जी प्रवेश कर चुकी है, तो हल्दी मिलाकर पानी बनाएं और पूरे घर में छिड़काव करें। बचा हुआ पानी मुख्य दरवाजे पर डाल दें। इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है।
3. दुकान या कारोबार पर नज़र हो तो
अपने व्यवसाय स्थल के बाहर नींबू और हरी मिर्ची लटकाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे बुरी नज़र का प्रभाव खत्म होता है और कारोबार में दोबारा रौनक लौटती है।
4. खाने में लगे नज़र से बचाव
खाना खाते समय अगर किसी को टोका जाए तो उसे भी नज़र दोष माना जाता है। इससे बचने के लिए हर व्यक्ति की थाली से थोड़ा-थोड़ा खाना निकालकर एक अलग बर्तन में रख दें। यह प्रक्रिया नज़र दोष से सुरक्षा देती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.