
Naya Raipur : तूता में प्रदर्शन स्थल तो बनाया गया लेकिन, सुविधाएं जीरो
Naya Raipur
Naya Raipur : रायपुर – नया रायपुर के तूता में विरोध जताने के लिए प्रदर्शन स्थल बनाया गया है…इस प्रदर्शन स्थल में आए दिन सैकड़ो कर्मचारी और अन्य लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने पहुंचते हैं….
Mahasamund Chhattisgarh : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बच्चों से फीस लेने का मामला आया सामने
Naya Raipur : कई हफ्तों तक कई संगठन के लोग यहां पर रात दिन– बिता देते हैं लेकिन यहां पर सुविधाओं के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिलता…. एशियन न्यूज ने धरना प्रदर्शन स्थल में मौजूद लोगों से बातचीत की तो कई समस्याओं के बारे में जानकारी मिलने लगी…
Raipur Central Jail : रायपुर सेंट्रल जेल में फिर लापरवाही, विचाराधीन बंदी फरार…..
तूता में धरना स्थल तो बना दिया गया है लेकिन इस धरना स्थल का रख रखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा है…यहां पानी से लेकर मेडिकल तक किसी भी सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है…जिससे यहां धरना देने आने वाले लोगों को अपनी समस्या के साथ– साथ धरना स्थल में हो रही परेशानियों को भी झेलना पड़ रहा है….