Naxalite Surrender : सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। दरभा डिवीजन के कुख्यात और शीर्ष नक्सली दंपति जयलाल उर्फ़ दिरदो विज्जा और उसकी पत्नी विमला ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। दोनों पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जयलाल उर्फ़ दिरदो विज्जा, जिस पर अकेले 25 लाख रुपये का इनाम था, पिछले चार दशकों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा।
Naxalite Surrender : वह संगठन का स्पेशल ज़ोनल कमेटी मेंबर (SZCM) और दरभा डिवीजन इंचार्ज रहा है। बोडेगुब्बाल, गगनपल्ली पंचायत (थाना एर्राबोरे, जिला सुकमा) का रहने वाला जयलाल 1994 में बाल संगठन सदस्य के रूप में नक्सली गतिविधियों में शामिल हुआ था। नक्सली संगठन में उसने CNM सदस्य, वेस्ट बस्तर दलम सदस्य, एरिया कमेटी सदस्य (ACM/PPCM), LOS कमांडर, सेक्शन कमांडर, कंपनी कमांडर और दक्षिण उप-जोनल कमेटी के मिलिट्री प्रभारी तक की जिम्मेदारियां निभाईं।
Naxalite Surrender : अंत में वह दक्षिण बस्तर के सबसे प्रभावशाली शीर्ष नेताओं में शामिल SZCM पद पर सक्रिय था। विमला भी कई नक्सल हमलों में शामिल रही है और महिला विंग से लंबी अवधि तक जुड़ी रही। सुरक्षा बलों और प्रशासन ने इसे क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में बड़ी सफलता बताया है। आत्मसमर्पण के बाद दोनों को पुनर्वास नीति के तहत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
