
Naxalite Encounter Update
Naxalite Encounter Update : बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में माओवादी संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया। सुधाकर छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में वांटेड था और उस पर कुल 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इस मुठभेड़ की पुष्टि डीआईजी कमललोचन कश्यप ने की है।
Naxalite Encounter Update : यह मुठभेड़ बीजापुर के माड़ क्षेत्र के घने जंगलों में हुई, जहां नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी टीमें संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही थीं। सुरक्षाबलों को मौके से एक ऑटोमैटिक राइफल बरामद हुई है। अधिकारियों के अनुसार, जंगल में अब भी अन्य शीर्ष नक्सली नेताओं की मौजूदगी की आशंका है और ऑपरेशन जारी है, जिससे मारे गए नक्सलियों की संख्या में इज़ाफा हो सकता है।
Naxalite Encounter Update : सुधाकर, जो आंध्र प्रदेश के चिंतापालुदी गांव का निवासी था, पिछले लगभग 30 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। वह माओवादी संगठन के शिक्षा विभाग का प्रमुख था और कई बड़ी नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। उसकी गतिविधियों के चलते वह छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था।