
National Teacher Award 2024
National Teacher Award 2024 : रायपुर : रायपुर गर चाहते हो देखना मेरी उड़ान को, तो उंचा और उठाओ फिर इस आसमान को। जी हां कुछ ऐसा ही जज्बा देखने को मिलता है दुर्ग जिले के सरकारी मिडिल स्कूल खेदामारा की शिक्षिका के. शारदा के पास। ये शिक्षिका दिव्यांग हैं मगर उनके काम के दम पर उन्हें नई दिल्ली में भारत की प्रेसीडेंट द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।
कौन हैं ये दुर्ग की दिव्यांग शिक्षिका, और कैसे हासिल किया इतना बड़ा मुकाम, ये हर दिन अपने सिर पर काले रंग का हेलमेट और चार पहिया स्कूटर पर सवार होकर पाठशाला पहुँचते हैं इनके दोनों पैर पोलियोग्रस्त हैं। बैसाखियों के सहारे चलती हैं। । ये दुर्ग की वही दिव्यांग अध्यापिका हैं जिनको शिक्षक दिवस के दिन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।
अध्यापिका के. शारदा पहली से आठवीं तक के बच्चों की गणितीय शिक्षा को विकसित करने के लिए क्यआर वंड वाली गणित पुस्तिका बनाई। नैतिक कहानियों पर आधारित पुस्तकें लिखी। उन्होंने 15 बुक्स निर्माण किया है। शिक्षिका के. शारदा ने बताया कि एआर टेक्निक का उपयोग भी उन्होंने जमकर किया है।
उन्होंने इसमें डिजिटल सामग्री का निर्माण किया और अपना खुद की एक वेबसाइट बनाई, जिसमें ब्लॉगिंग के साथ-साथ वीडियो भी बच्चे देख कर पढ़ना और गणित की बारीकियां सीख सकते हैं। अरगुमेंटेड रीयल्टी बेस्ड टीचिंग, डिजिटल टीएलएम और कम लागत के
National Teacher Award 2024
100 से अधिक टीएलएम का निर्माण पॉडकास्ट से टीचिंग, स्टोरीवेवेर पर काम किया। नई शिक्षा नीति के तहत बहुभाषा को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकों का निर्माण किया। इन पुस्तकों में नैतिक शिक्षा की कहानी पुस्तकों का अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी में अनुवाद साथ ही साथ हल्बी में एक पुस्तक का निर्माण किया गया।
कोरोना काल में छात्रों के लिए बनी मसीहा
शिक्षिका के शारदा बताती हैं कि कोविड काल के दौरान उनकी सोच बदली। उन्होंने ऑनलाइन और मोहल्ला कक्षाओं की शुरुआत की। सीजी स्कूल डॉट इन वेबसाइट पर 270 से अधिक वीडियो अपलोड किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने 200 वीडियो को अप्रूवल दिया।
दुर्ग जिले के स्कूली बच्चों की महाराष्ट्र और गुजरात के स्कूलों से कनेक्टिविटी बनाई, जिससे वे दूसरे राज्यों की संस्कृति से अवगत हुए। इसी तरह उन राज्यों के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति जानी, जैसे पंथी नृत्य और बथुकम्मा उत्सव आदि शिक्षिका
Raipur Breaking : आमानाका इलाके की दुकान में लगी भीषण आग…वीडियो वायरल
शारदा ने राज्य पी.एल. सी के लिए 3 पुस्तकों का निर्माण किया. जिसमें खिलौना पुस्तक, भाषा एवं गणितीय कौशल तथा राज्य स्तर पर टीएलएम पुस्तक शामिल है। 33 जिलों के शिक्षकों के बेस्ट टीएलएम को लेकर पुस्तक का निर्माण किया है।