National Rural Employment Guarantee Scheme : चुनाव से ठीक पहले सरकार ने मनरेगा मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है. असल में ,सरकार ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ के तहत काम करने वाले मजदूरों का मेहनताना बढ़ाने की घोषणा की हैं
National Rural Employment Guarantee Scheme : सरकार की इस घोषणा के बाद मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में 3 से 10 फीसदी तक का बढ़ोतरी हो जाएगा. इस संबंध में केंद्र सरकार ने आज एक नोटिफिकेशन भी जारी किया.
लोकसभा चुनाव से पहले मनरेगा मजदूरों की बढ़ाई गई मजदूरी दर वित्तीय वर्ष 2024-25 में लागू होगी. मनरेगा मजदूरों के लिए नई वेतन दरें 1 अप्रैल, 2024 से होंगी
सरकार ने मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी चालू वित्त वर्ष में किए गए इजाफे के समान ही की है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2023-24 की तुलना में 2024-25 के लिए मजदूरी दर में में तीन फीसदी का इजाफा किया
है. जो देश में सबसे कम है. जबकि गोवा में सबसे ज्यादा मजदूरी बढ़ाई गई है. यहां मनरेगा मजदूरों की मजदूरी दर में 10.6 फीसदी तक का इजाफा किया गया है.
केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी में ऐसे समय बढ़ोतरी की है जब पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से फंड रोकने को लेकर विवाद चल रहा है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.