
Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News : मुज़फ्फरनगर मे उस समय अध्यापक की घोर लापरवाही सामने आयी है जिसमे कक्षा 1 के मासूम छात्र को छुट्टी के बाद क्लास रूम मे बंद हुआ छोड़ गई। और अपने घर पहुंच गई.
जब मासूम घर नहीं पंहुचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी वो स्कूल पहुँचे तो मासूम क्लास रूम मे बंद मिला. मासूम के परिजनों ने टीचर से बच्चे के क्लास रूम मे बंद होने की
बात कही तो टीचर ने आनन फानन मे अपने पति को भेजा और बच्चे को क्लास रूम से बाहर निकलवाया. मासूम छात्र लक्की बहुत डरा हुआ नजर आ रहा था. छात्र के परिजनों
ने क्लास रूम मे बंद हुए छात्र की वीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया वही दूसरी टीचर को प्रतिकूल प्रवष्टि दें दी है.
दरअसल मामला जानसठ ब्लाक के गांव गुजरेहड़ी प्राथमिक विधालय का है जहाँ मंगलवार को टीचर द्वारा पढ़ाई कराने के बाद स्कूल छात्र-छात्रों की छुट्टी कर दी थी.
जब टीचर स्कूल बंद करके वापस लौट रही थी तो कक्षा 1 का छात्र लक्की क्लास रूम. मे सो रहा था जिसे वो लापरवाही के चलते क्लास रूम मे ही बंद करा हुआ छोड़ गयी.
जब मासूम छात्र घर नहीं पंहुचा तो परिजनो ने स्कूल का रुख किया तो स्कूल बंद मिला गांव मे ऐलान कराया गया जब परिजन स्कूल के अंदर दाखिल हुए तो उन्हें मासूम के रोने की आवाज आई.
Muzaffarnagar News
उन्होंने अध्यापक से सम्पर्क साधा तो घटना का पता चलते ही टीचर ने अपने पति को स्कूल मे भेजा और बच्चे को क्लास रूम से बाहर निकाला. मासूम छात्र के पिता अर्जुन ने
पुरे घटना क्रम का वीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.टीचर की इस लापरवाही से परिजनों मे रोष है. जब इस बात की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी
संदीप कुमार को लगी तो उन्होंने खुद मौक़े पर जाकर अभिभावकों से बात की और लापरवाही के चलते प्रधानाध्यापिका सपना जैन को तत्काल सस्पेंड कर दिया और एक अन्य अध्यापिका को प्रतिकूल प्रवष्टि दें दी.
बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार का का कहना है की देर शाम मुझे जानकारी मिली थी मैंने तत्काल मौक़े पर जाकर परिजनों से बात की गांव मे बात की और
Paris Olympics 2024 : भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर
लापरवाही के आरोप मे प्रधान अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया और एक टीचर के खिलाफ प्रतिकूल प्रवष्टि दें दी है और do सदस्य कमेटी बनाकर इसमें जाँच शुरू करा दी है और जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.