
Professor Suspended
Professor Suspended: खैरागढ़: सालभर पहले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के थियेटर विभाग की एक छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर और विभाग के अधिष्ठाता डॉ.योगेन्द्र चौबे पर परीक्षा में बेहतर नंबर देने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ किये जाने संबंधी शिकायत थाने सहित महिला आयोग में की थी।
लगभग सालभर तक चली जांच प्रक्रिया के बाद महिला आयोग के निर्देशानुसार बीते शनिवार की शाम खैरागढ़ पुलिस ने अधिष्ठाता डॉ.योगेन्द्र चौबे के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया था मामले में पूछताछ के लिये उन्हें रातभर थाने में ही रखा गया था जिसके बाद दूसरे दिन रविवार को दोपहर बाद खैरागढ़ पुलिस उन्हें राजनांदगांव स्पेशल कोर्ट ले गये जहां से आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
Professor Suspended: आरोपी प्राध्यापक ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिसकी सुनवाई के दौरान राजनांदगांव कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी, जानकारी अनुसार आरोपी प्रोफेसर ने जमानत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन उनको जमानत नहीं मिल सकी, और उन्हें जेल जाना पड़ा।