
मुंगेली : मुंगेली मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ धरना स्थल से रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां…. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
तो वही … प्रदर्शन रैली में जिले भर के रसोइया शामिल हुए
…. रसोइयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि… सभी रसोईयो को 2000 हज़ार रुपए दिया जाता है …. इतने में परिवार चलाना मुश्किल है चुनाव से पहले उसे कलेक्टर दर पर वेतनमान देने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है
रसोइयों की प्रमुख मांगे
सामाजिक सुरक्षा जीवन बीमा
बच्चों को दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन राशि 15 रु से बढ़ाकर 25 रु करना नौकरी को अंश कालिक को बढ़ाकर पूर्ण कालिक करने की मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है साथ ही कहा है कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं होंगी हम प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन करेंगे