
मुंगेली : आज सुबह लगभग 11बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई सीसीटीवी फुटेज में आप स्पष्ट देख सकते हैं कि तेज रफ़्तार हाइवा ने एक स्कूली छात्रा की जान ले ली…. लोरमी रोड में स्थित आत्माननद स्कूल के सामने की घटना है जिसमें छात्रा के कमर से नीचे का हिसा पूरी तरह से जख़्मी हो गया छात्रा को तत्काल वहां से गुजर रही एक प्राइवेट एम्बुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा की मृत्यु हो गयी ये हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रा घर से स्कूल जा रही थी छात्रा का नाम दुर्गा पटेल बताया गया जो की 14 वर्ष की थी
वो मुंगेली के कन्या शाला में कक्षा 9 वी छात्रा थी तो वही पुलिस ने हाईवा चालक एवं हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है …..जिस हाइवा से ये दिल दहला देने वाला घटना हुआ…. ये उस हाइवा का नंबर है CG10 1315 कहीं ना कहीं प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा आज एक बच्ची को झेलना पड़ गया….. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि छोटे-छोटे बच्चे जो स्कूल जाते हैं वो अब कितने सेफ है…. आखिर कौन है जिम्मेदार