
Mumbai Sex racket Busted
मुंबई। Mumbai Sex Racket Busted: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में होली की रात एक सनसनीखेज खुलासा हुआ, जब मुंबई पुलिस ने पवई के हिरानंदानी इलाके में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर जाल बिछाया और मुख्य आरोपी श्यामसुंदर अरोड़ा (60) को चार मॉडल्स के साथ उस वक्त दबोच लिया, जब वह डील पक्की करने होटल पहुंचा था। इस ऑपरेशन में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चार मॉडल्स को बचाया गया, जिनमें एक हिंदी धारावाहिकों की अभिनेत्री भी शामिल है।
Mumbai Sex Racket Busted : नकली ग्राहक बन पुलिस ने रची चाल-
पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली कि पवई के एक लग्जरी होटल में सेक्स रैकेट का खेल चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत रणनीति बनाई और एक टीम को नकली ग्राहक के तौर पर श्यामसुंदर से संपर्क करने भेजा। श्यामसुंदर ने 26 से 35 साल की मॉडल्स के लिए 70 हजार से 1 लाख रुपए तक की डिमांड की। पुलिस ने उससे बातचीत को आगे बढ़ाया और जैसे ही वह मॉडल्स को लेकर होटल पहुंचा, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस चतुराई भरे ऑपरेशन ने पूरे रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया।
Mumbai Sex Racket Busted : चार मॉडल्स रेस्क्यू, एक और संदिग्ध की तलाश-
छापेमारी के दौरान पुलिस ने श्यामसुंदर को हिरासत में लिया और चार मॉडल्स को देह व्यापार के दलदल से निकाला। इनमें से एक अभिनेत्री ने हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है, जो इस रैकेट की हाई-प्रोफाइल प्रकृति को दर्शाता है। सभी महिलाओं को सुरक्षा के लिए शेल्टर होम भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से आठ मोबाइल फोन और 3 लाख रुपए नकद भी बरामद किए। पूछताछ में श्यामसुंदर ने कबूल किया कि चारकोप इलाके का एक अन्य शख्स भी इस धंधे में उसका साथी था। पुलिस अब उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
Mumbai Sex Racket Busted : फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचा रैकेट का जाल-
यह खुलासा चौंकाने वाला है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी मॉडल्स और अभिनेत्रियां इस रैकेट का हिस्सा थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, श्यामसुंदर और उसके सहयोगी लंबे समय से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पवई पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.