26/11 बरसी पर मुंबई में हाई अलर्ट, ड्रोन से लेकर समुद्री सुरक्षा तक कड़े इंतज़ाम
मुंबई। Mumbai 26/11 Attack: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26/11 आतंकी हमले की 17वीं बरसी है। इस मौके पर मुंबई पुलिस ने 29 नवंबर तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और रिमोट कंट्रोल माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
यह कदम 26/11 की बरसी के साथ-साथ 10 नवंबर (10/11) को, दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 1) के पास। एक कार में हुए कम तीव्रता वाले बम विस्फोट के बाद और खुफिया एजेंसियों द्वारा, ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर उठाया गया है।
Mumbai 26/11 Attack: महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ी
मुंबई के अति संवेदनशील स्थानों जैसे ताज महल पैलेस होटल, गेटवे ऑफ इंडिया, सीएसएमटी रेलवे स्टेशन, नरीमन हाउस, सिद्धिविनायक मंदिर, हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, चेम्बूर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) रिफाइनरी, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) आदि जगहों पर पेट्रोलिम, नाकाबंदी और रेडम चेकिन को और सधन कर दिया गया है।
Mumbai 26/11 Attack: किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है। शहर की सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नाकाबंदी के दौरान वाहनों तथा चालकों की गहन तलाशी ली जा रही है।बता दें कि आज ही के दिन वर्ष 2008 में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने, मुंबई के कई स्थानों पर एक साथ बम धमाके और अंधाधुंध गोलीबारी की थी। जिसमें 166 लोग शहीद हुए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
Mumbai 26/11 Attack:समुद्री सुरक्षा पर कड़ी नजर
समुद्री और हवाई सुरक्षा को देखते हुए हाल के जीपीएस जैमिंग के मद्देनजर, मुंबई एफआईआर (फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन) के लिए नोटिस जारी किया गया है। भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने 26/11 हमलों की बरसी को देखते हुए अरब सागर में गश्त तेज कर दी है। उस समय आतंकवादी समुद्र मार्ग से आए थे। मछली पकड़ने वाली सभी नावों के लिए 24×7 ट्रैकिंग, बायोमेट्रिक कार्ड और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब अनिवार्य कर दिया गया है। गेटवे ऑफ इंडिया सहित अन्य जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






