
MSP Hike
MSP Hike: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रबी सीजन 2026-27 के लिए छह प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गेहूं का एमएसपी 6.59% बढ़ाकर 2,425 रुपये से 2,585 रुपये प्रति क्विंटल किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया।
MSP Hike: कुसुम का एमएसपी 600 रुपये बढ़कर 6,540 रुपये, मसूर का 300 रुपये बढ़कर 7,000 रुपये, रेपसीड-सरसों का 250 रुपये बढ़कर 6,200 रुपये, चना का 225 रुपये बढ़कर 5,875 रुपये, जौ का 170 रुपये बढ़कर 2,150 रुपये प्रति क्विंटल हुआ। सरकार ने 2025-26 में 11.9 करोड़ टन गेहूं उत्पादन और 297 लाख मीट्रिक टन की खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए 84,263 करोड़ रुपये का भुगतान होगा।
MSP Hike: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह फैसला किसानों के कल्याण और खाद्य सुरक्षा के लिए है। इसके अलावा, दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 11,440 करोड़ रुपये का मिशन शुरू किया गया है, जिसका लक्ष्य उत्पादन बढ़ाकर 1,130 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर और खेती का दायरा 310 लाख हेक्टेयर तक करना है।