
MP Water Crisis
MP Water Crisis
ग्वालियर, भूपेन्द्र भादौरिया
MP Water Crisis : ग्वालियर – कहावत है कि जल ही जीवन है.. लेकिन ग्वालियर में यह कहावत उलट दिखाई दे रही है…. ग्वालियर के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं…गर्मी के तीखे तेवर की वजह से ग्वालियर में पानी का संकट गहरा था जा रहा है….पानी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है…
Char Dham Yatra Registration : चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने से भड़के श्रद्धालु
MP Water Crisis : करोड़ों रुपए खर्च कर अमृत योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है..ग्वालियर विधानसभा के लोगों ने हजीरा चौराहे पर खाली बर्तन रखकर चक्का जाम कियाहै..
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानी लोगों को समझे देकर चक्का जामखुलवाया… चक्का जाम से आधे घंटे तक शहर के लोग परेशान होतेरहे… हजीरा इलाके में रहने वाले लोगों ने कई बार पानी की समस्या को लेकर नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है..
नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि… लगातार तापमान बढ़ रहा है… शहर में कुछ इलाकों में पानी की समस्या आ रही है.. जल्द ही वहां पर नए बोर कर कर लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाएंगे…
MP Gehu Kharidi 2024 : किसानों के लिए अच्छी ख़बर, MSP पर गेंहूँ खरीदी की तारीख़ बढाई गई…
तिगरा बांध में पानी की कमी है जिसकी वजह से शहर में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है… जहां पानी की समस्या है वहां पर नगर निगम टैंकरों के द्वारा भी लोगों को पानी उपलब्ध करा रहा है…
जल्दी पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी…हर साल गर्मी में पानी का संकट ग्वालियर के लोगों को देखने को मिलता है.. लेकिन हर बार नगर निगम का वही घिसा पिटा बयान सामने आता है कि जल्द ही जल संकट से लोगों को निजात मिलेगी….
अब देखना यह होगा कि लोगों को जल संकट से निजात मिलेगी या फिर इसी तरह से नगर निगम आश्वासन देता रहेगा… और लोग परेशान होते रहेंगे….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.