
MP Vijaypur Accident
MP Vijaypur Accident : श्योपुर में बच्चे का मुंडन करवाने माता मंदिर जा रहे लोगो से भरी टैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर चंबल नहर में गिरी हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत एक दर्जन लोग घायल।
विजयपुर (श्योपुर) दिलीप कुशवाह
MP Vijaypur Accident : श्योपुर में लोगो से भरी एक टैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सुखी पड़ी हुई चंबल में गिर जाने से बड़े हादसे का शिकार हो गई।चंबल नहर में टैक्टर ट्रॉली के गिरने के बाद पलट जाने के चलते ट्रॉली में सवार लोग दव गए और इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए मरने बालो में एक दस का बच्चा और तीन महिलाए शामिल है
MP Vijaypur Accident : घटना ढोढर थाना इलाके के तर्राकला इलाके में बनी चंबल नहर की है।हादसे का शिकार हुआ परिवार ढोढर के खिरखिरी गांव का रहने बाला है जो बच्चे का मुंडन कार्यक्रम करवाने के लिए आपने परिवार के लोगो के साथ टैक्टर ट्रॉली में सवार होकर माता मंदिर की ओर जा रहे थे और टर्राकला इलाके में पहुंचते ही टैक्टर अनियंत्रित हो कर सुखी पड़ी हुई
MP Vijaypur Accident
चंबल नहर में गिरे हुए पलट गया और लोग टैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए और चीख पुकार मच गई तो वही सड़क से गुजर रहे लोगो ने टैक्टर ट्रॉली के नीचे दवे हुए लोगो को बचाने के लिए तुरंत मदद शुरू की ओर घटना की जानकारी ढोढर थाना पुलिस को देते हुए
घायलों की मदद की मौके पर पहुंची ढोढर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत 108 की मदद से श्योपुर जिला अस्पताल पहुंचते हुए घायलों का इलाज शुरू करवाया और उन्हे भर्ती किया हादसे का कारण टैक्टर ट्रॉली के ब्रेक चिपकना बताया जा रहा है।