
MP Ujjain News : पुलिस प्रीपेड बूथ का निर्माण...जानें खासियत
उज्जैन राजेश व्यास
MP Ujjain News : पुलिस धूप बारिश और ठंड से बचाव कर सड़कों पर काम कर सके इसलिए 12 अलग-अलग जगह को चिन्हित कर वहां पर पुलिस प्रीपेड बूथ बनाए जा रहे हैं। महाकाल आने वाले श्रद्धालु भी पुलिस की सहायता आसानी से ले सकेंगे।
MP Ujjain News : डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरि फाटक ब्रिज पर एवं हरि फाटक ब्रिज के नीचे दो पुलिस प्रीपेड बूथ बनाए गए हैं और बाकी का काम बनाने का चल रहा है।उज्जैन शहर लगातार प्रगति की ओर है

ऐसे में बाबा महाकाल और अन्य देवी देवताओं के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु आते हैं जिसको लेकर पुलिस व्यवस्था भी बढ़ाई गई है पुलिस धूप बारिश और ठंड में लगातार जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए 12 प्रमुख अलग-अलग जगह को चिन्हित कर पुलिस प्रीपेड बूथ निजी संस्था के सहयोग से बनाए जा रहे हैं।
जिसमें पुलिस के बैठने मोबाइल चार्ज करने पंखे जैसी सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ ही यह उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सहायता के लिए उपयोग आएगा आने वाले श्रद्धालु कई बार रास्ता भटक जाते हैं
प्रीपेड बूथ के माध्यम से वे पुलिस की सहायता आसानी से ले सकेंगे वहीं पुलिस भी अपना काम बिना परेशानी के कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा कर सकेगी फिलहाल शहर के 12 जगह को चिन्हित कर यह बूथ बनाए गए हैं आवश्यकता पड़ने पर इसे और भी बढ़ाने की बात उज्जैन डीएसपी द्वारा कही गई है।