
MP Sagar News : अब गर्मियों में पीले सोने से चमक रही है किसानों की किस्मत...
MP Sagar News
सागर राकेश यादव
MP Sagar News : देवरी कला : गर्मियों के मौसम में किसानों के खेतों में पीला सोना कहा जाने वाली सोयाबीन की फसल ने किसानों की किस्मत एक बार फिर से बदलना शुरू कर दी है, सागर जिले के में देवरी और रेहली क्षेत्र में गर्मियों के मौसम में मूंग और उड़द के बाद सोयाबीन की फसल उगाने में किसानों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है, और लगातार किसानों को अच्छा उत्पादन मिलने से लाभ हो रहा है, जिससे किसानों की किस्मत चमकने लगी है।
MP Sagar News : देवरी क्षेत्र में हर साल सोयाबीन का रकबा बरसात की अपेक्षा गर्मियों में बढ़ रहा है, किसान गर्मियों में 10 से 12 कुंटल प्रति एकड़ के हिसाब से सोयाबीन की फसल का उत्पादन कर रहे हैं, देवरी क्षेत्र में सबसे अधिक सोयाबीन की ब्लैक गोल्ड नाम की सोयाबीन की प्रजाति का अच्छा उत्पादन देखने को मिल रहा है

और किसानों को अच्छा खासा लाभ इस फसल से गर्मियों में ले रहे हैं, दरअसल सोयाबीन की फसल देवरी क्षेत्र में सबसे अधिक बरसात में उगाई जाती थी, लेकिन पिछले 10 से 15 सालों से सोयाबीन की फसल में लगातार रोग व्याधि आने के कारण उत्पादन न मिलने से किसानों का मोह हो गया था
MP Sagar News
सोयाबीन की फसल से मोह भंग होने के बाद किसानों ने मक्का और धान की फसल के उत्पादन करने जोर देने लगे हैं, लेकिन ब्लैक गोल्ड जैसी सोयाबीन की वैरायटी ने बरसात के बाद गर्मियों में भी किसानों को अच्छा उत्पादन देकर मालामाल कर दिया है, अधिकांश किसान बरसात के बाद गर्मियों में भी सोयाबीन की फसलें उगाई जा रही हैं।
Atal Monitoring Portal : अटल मॉनिटरिंग पोर्टल : योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी में होगी आसानी
इस संबंध में बिजोरा कृषि फार्म के वैज्ञानिक डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि सागर जिले में ग्रीष्मकाल में सोयाबीन की फसल किसानों के लिए वरदान साबित होने लगी है करीब 10 से 12 हजार हेक्टेयर में किसान इसका उत्पादन ले रहे हैं।
देवरी और रहली क्षेत्र में करीब 5 से 6 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन का उत्पादन गर्मियों में हो रहा है। उन्होंने बताई की रिकमेंड वैरायटी जवाहर 16 का अच्छा उत्पादन गर्मियों में मिल रहा है इसके अलावा प्राइवेट वैरायटी के रूप में ब्लैक गोल्ड किसान हो रहे हैं और उन्हें भी अच्छा उत्पादन मिल रहा है। गर्मियों में यह वैरायटी 100 दिन में पककर तैयार हो जाती है और फरवरी के आसपास इसकी बोवनी सही समय रहता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.