
MP Sagar News : खरीदी केंद्र पर सरकारी गेहूं मैं पानी मिलाने का वीडियो हो रहा वायरल....
MP Sagar News : खरीदी केंद्र पर सरकारी गेहूं मैं पानी मिलाने का वीडियो हो रहा वायरल, विभाग के मंत्री बोले मुझे जानकारी नहीं
सागर, राकेश यादव
MP Sagar News : सागर : सागर में पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो मैं किसानों से उचित मूल्य पर खरीद कर रखे गए गेहूं में पानी मिलवाया जा रहा है ताकि उसका वजन बढ़ जाए
Madhuri Dixit Birthday Today : धक-धक’ गर्ल के नाम से मशहुर, और तेजाब की मोहिनी का जन्मदिन आज
MP Sagar News : और यह गेहूं सरकारी वेयर हाउस भेजा जाना था,वायरल वीडियो सानोधा सेवा सहकारी समिति का बताया जा रहा है इस वायरल वीडियो में किसानों से खरीदा हुआ गेंहू सरकारी वेयरहाउस भेजा जा रहा था उस गेंहू को पानी के टेकरों से पाइप द्वारा पानी डालकर गीला किया जा रहा है
MP Sagar News
वीडियो वायरल होने के बाद इस समिति में कुछ विभागीय अधिकारी जांच करने भी पहुंचे थे लेकिन फिर मामला रफा दफा हो गया,इस वीडियो के बारे में जिले के आलाधिकारी को पता होने के वावजूद भी अभी तक कोई ठोस एक्शन इस समिति पर नहीं लिया गया, भले ही यह
वीडियो जमकर वायरल हो रहा हो गई पर प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह से इसके बारे में पूंछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, हैरत की बात है जब गृह जिले की और खुद के विभाग की कारगुजारिया मंत्री को पता नहीं है तो फिर पूरे प्रदेश की सहकारिता समितियों का क्या कहना
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.