
MP Sagar Crime News : अधेड़ महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, पति की मौत के बाद मानसिक तनाव मैं रहती थी...
MP Sagar Crime News
सागर राकेश यादव
MP Sagar Crime News : सागर: सागर जिले के खुरई शहर में गडोला नाका रेल्वे फाटक के पास पटरी पर अधेड महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, खुरई शहरी थाना पुलिस ने बताया कि स्टेशन मास्टर खुरई से सूचना प्राप्त होने पर स्पाट पर जाकर देखा एवं पंचनामा कर मर्ग कायम किया गया, मृतक महिला की शिनाख्त शिवाजी वार्ड निवासी सुशीला धानक पति तुलसीराम धानक उम्र करीब 50 वर्ष के रूप मे हुई, मर्ग कायम कर जाँच जारी है,
MP Sagar Crime News : परिजनो ने बताया कि दोपहर मे बाजार जाने का कहकर मृतका घर से निकली थी करीब 5 बजे के आसपास घटना की जानकारी मिली, बताया जा रहा है कि मृतक महिला तनाव मे रहती थी पति के देहांत के बाद मानसिक रूप से परेशान रहती थी,फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
Raipur Breaking : निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 4 आरोपी गिरफ्तार