Check Webstories
रीवा : MP Rewa News : अक्सर पथरी की वजह से पेट में दर्द की शिकायत से लोग जूझते हैं। यह स्टोन पेट के किसी भी हिस्से में हो सकता है, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी इंसान के पेट में 10-20 स्टोन नहीं, बल्कि हजारों स्टोन हों? रीवा में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डॉक्टर जब इस महिला के गॉलब्लैडर का ऑपरेशन करने पहुंचे, तो वे भी हैरान रह गए। पित्ताशय से एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 1235 मल्टीपल स्टोन निकले। हालांकि, ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे की रहने वाली प्रतिमा गौतम असहनीय पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थीं। गंभीर हालत में प्रतिमा को निजी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर की टीम ने गॉलब्लैडर में स्टोन होने की पुष्टि की। महिला की सारी आवश्यक जांच कराई गई और इसके बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई।
बताया गया कि जब महिला का ऑपरेशन शुरू हुआ, तो ऑपरेशन थियेटर में मौजूद टीम हैरान रह गई। क्योंकि एक-एक करके कुल 1235 स्टोन निकाले गए। यह मल्टीपल स्टोन छोटी दाल के आकार के समान थे। अंत में गॉलब्लैडर को भी निकालना पड़ा, ताकि भविष्य में महिला को स्टोन की समस्या न हो। अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उसे दर्द से निजात मिल गई है।
कई मरीजों में स्टोन की समस्या होती है, लेकिन इतने ज्यादा स्टोन गॉलब्लैडर में पहले कभी नहीं पाए गए थे। स्टोन बनने की वजह का पता लगाने के लिए कुछ जरूरी जांच कराई जा रही है। ऑपरेशन के बाद अब महिला और उसके परिजन भी काफी खुश हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.