
MP News : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते महिला गिरफ्तार...
MP News : भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पुड़िया में गांजा बेचने के कारोबार में लिप्त बताई जा रही है। उसके कब्जे से पुलिस ने 6 किलो 300 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया है की वह उड़ीसा से गांजा लाकर बेचती थी। उसने कई लोगो के बारे में भी क्राइम ब्रांच को बताया है जो अवैध कारोबार मे शामिल है।
MP News : पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच के एसीपी मुख़्तार कुरैशी के मुताबिक सूचना मिली थी कि एमपी नगर में एक्सिस बैंक के सामने एक महिला थैले में गाँजा रखे हुए जो किसी ग्राहक को गाँजा देने के लिये ग्राउण्ड में आ रही है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा की एक महिला थैला लिये ग्राउन्ड के अंदर जाती दिखी। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर उससे उसका नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम किरण कुशवाह बताया।
MP News : महिला की तलाशी लेने पर थैले मे एक पैकेट मिला, खोलकर देखा तो उसमे गांजा था। महिला को वही से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में महिला ने बताया है कि वह उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर आती थी और भोपाल में अलग-अलग स्थान पर बेचने का काम करती थी। उसने कई अन्य लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, पुलिस उन नामों की तस्दीक करने में जुटी हुई है।