
MP News
MP News : भोपाल। टीटी नगर पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन महंगी कारें बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। खास बात यह है कि ये चोर चोरी के लिए लग्जरी फॉर्च्यूनर कार का इस्तेमाल करते थे ताकि कोई उन पर शक न करे। इस कार्रवाई ने भोपाल पुलिस की सतर्कता को उजागर किया है।
MP News : मामला 5 सितंबर की रात का है, जब टीटी नगर क्षेत्र के निवासी हिमांशु उपाध्याय ने अपनी मारुति वैगनआर कार अपने फ्लैट के नीचे पार्क की थी। अगली सुबह कार गायब मिली, जिसके बाद उन्होंने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सघन गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्धों, अनूप सिंह और अहमद हुसेन, को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी का जुर्म कबूल किया।
MP News : आरोपियों ने बताया कि उन्होंने टीटी नगर के सरस्वती नगर से वैगनआर और इंदौर से हुंडई सेंट्रो कार चुराई थी। पुलिस ने चोरी की दोनों कारों के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर कार भी बरामद कर ली। जांच में पता चला कि ये चोर इतने शातिर थे कि लग्जरी वाहन का उपयोग कर अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे, जिससे कोई संदेह न हो।