
MP News : इंदौर। उत्तर प्रदेश के शामली में ‘राम कथा’ के दौरान महिलाओं से चेन काटने वाले गैंग के एक कुख्यात सदस्य की पुलिस से भागते समय करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अरुण 38 वर्ष के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु का निवासी था और दिल्ली स्थित बड़े चेन स्नैचिंग गैंग का सक्रिय सदस्य था।
MP News : शामली पुलिस ने बदमाश का पीछा करते हुए इंदौर तक का रास्ता तय किया। राऊखेड़ी के पास मांगलिया क्षेत्र में पुलिस ने दो कारों का पीछा कर एक कार को रोकने में सफल हुई। इसी दौरान अरुण कार से उतरकर खेत की ओर भागा, लेकिन खेत की फेंसिंग में उलझने से बिजली का करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
MP News : बताया जा रहा है कि अरुण की गैंग का अधिकांश सदस्य दिल्ली में सक्रिय है। शामली में ‘राम कथा’ के दौरान महिलाओं के गले से चेन काटना इस गैंग की प्रमुख वारदातों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि दूसरी कार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रही।