
MP News
MP News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में 4250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 174 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें देश का सबसे बड़ा दमोह नाका-रानीताल-मदनमहल-मेडिकल रोड फ्लाईओवर भी शामिल है। इस अवसर पर गडकरी ने मध्य प्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें 5500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला टाइगर कॉरिडोर भी शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गडकरी को ‘टाइगर’ कहकर संबोधित करते हुए कहा, “जबलपुर में टाइगर (नितिन गडकरी) ने टाइगर कॉरिडोर रोड की सौगात दी है।”
MP News: रानी दुर्गावती फ्लाईओवर के लिए 1200 करोड़ का सेंट्रल रोड फंड
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि देश को 2047 तक विश्वगुरु बनाने के संकल्प के साथ काम जारी है। भारत अभी 22 लाख करोड़ रुपये का ईंधन आयात करता है, लेकिन भविष्य में हाइड्रोजन ऊर्जा का निर्यात करेगा। उन्होंने कहा, “हमारा अन्नदाता ऊर्जा उत्पादक बनेगा और समृद्ध होगा। स्मार्ट शहरों के साथ-साथ स्मार्ट विलेज भी बनाएंगे, ताकि गांव के युवाओं को वहीं रोजगार मिले।” मध्य प्रदेश में 2000 अमृत सरोवरों में से 109 बनाए गए हैं, जिनकी मिट्टी सड़क निर्माण में उपयोग की गई और जल संचय से भूजल स्तर बढ़ाया जा रहा है। गडकरी ने बताया कि जबलपुर में रानी दुर्गावती फ्लाईओवर के लिए पहली बार 1200 करोड़ रुपये का सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) मंजूर किया गया है।
MP News: मध्य प्रदेश के लिए 3 लाख करोड़ की सड़क परियोजनाएं
गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें 75 हजार करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो चुके हैं और 65 हजार करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। आगामी समय में 1.5 लाख करोड़ रुपये की लागत से 2500 किलोमीटर की परियोजनाओं के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। 33 हजार करोड़ रुपये की लागत से 5 ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर पर नर्मदा नदी के पास ओंकारेश्वर में एक भव्य ब्रिज बनाया गया है, जिसका उद्घाटन जल्द होगा। भोपाल-कानपुर 4 लेन कॉरिडोर से 15 घंटे की यात्रा 8 घंटे में पूरी होगी। आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे का भूमिपूजन भी जल्द होगा, जिससे ग्वालियर से दिल्ली साढ़े 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
MP News: टाइगर कॉरिडोर: कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच को जोड़ेगी एक सड़क
गडकरी ने जबलपुर से 15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की। जबलपुर से मंडला और छत्तीसगढ़ सीमा तक 150 किलोमीटर का 6 लेन चौड़ीकरण 2500 करोड़ रुपये से होगा। सिवनी-छिंदवाड़ा-सावनेर 4 लेन सड़क का काम 2500 करोड़ रुपये से शुरू होगा। खरगोन-देशगांव-जुलवानिया मार्ग का 108 किलोमीटर 4 लेन चौड़ीकरण 2300 करोड़ रुपये से होगा। टाइगर कॉरिडोर के तहत जबलपुर से बांधवगढ़ तक 5500 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन सड़क बनेगी, जो कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच टाइगर रिजर्व को जोड़ेगी। इससे पर्यटन, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
MP News: उज्जैन में 510 करोड़ से सड़क और फ्लाईओवर
गडकरी ने कहा कि उज्जैन में 510 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क और फ्लाईओवर बनेंगे। अशोकनगर-विदिशा के बीच 96 करोड़ रुपये से सड़क बनेगी। भोपाल-जबलपुर के बीच 255 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे 15 हजार करोड़ रुपये से बनेगा, जिसकी डीपीआर दिसंबर तक पूरी होगी। लखनादौन-रायपुर 4 लेन हाईस्पीड कॉरिडोर 10 हजार करोड़ रुपये से बनेगा, जो विशाखापट्टनम बंदरगाह से जोड़ेगा। इंदौर-भोपाल 160 किलोमीटर ग्रीन फील्ड कॉरिडोर 12 हजार करोड़ रुपये से स्वीकृत हुआ है।
MP News: यात्री परिवहन को सुगम बनाएंगे
गडकरी ने कहा कि जबलपुर के नगरीय विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे। फ्लैश चार्जिंग बसें शुरू की जाएंगी, जो मेट्रो की तरह सुविधाजनक होंगी। इनका किराया डीजल बसों से 30% कम होगा। टाटा समूह के सहयोग से अत्याधुनिक बसें बनाई जाएंगी, जो पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करेंगी।
MP News: सड़कों से बदलता है देश का भाग्य: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “सड़कों से देश का भाग्य बदलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री गडकरी सड़क अधोसंरचना के लिए धन की कमी नहीं होने देते।” उन्होंने गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में रोड नेटवर्क की सभी आकांक्षाएं पूरी हो रही हैं।
MP News: विकास की गंगा बह रही है: राकेश सिंह
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि गडकरी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। मध्य प्रदेश में निवेश के नए कीर्तिमान बन रहे हैं। लोकपथ ऐप के जरिए गड्ढों की शिकायत पर 7 दिन में समाधान का लक्ष्य है।
MP News: गडकरी की दूरदृष्टि: प्रह्लाद पटेल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने गडकरी की सड़क विकास में दूरदृष्टि की सराहना की। सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाने के लिए बांधवगढ़ तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का अनुरोध किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.