MP News : खातेगांव। देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंदिर चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखे गए दो संदिग्ध अचानक फरार हो गए, जिससे पूरे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।
MP News : जानकारी के मुताबिक, दोनों संदिग्ध नगर के गणेश मंदिर में कुछ माह पूर्व हुई चोरी समेत अन्य मामलों में संदेह के घेरे में थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उन्हें जानसूर से पूछताछ के लिए थाने लाई थी। पूछताछ के दौरान दोनों ने पानी पीने का बहाना बनाया और इसी मौके का फायदा उठाकर थाना परिसर से निकलकर फरार हो गए।
MP News : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। फरार संदिग्धों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को सक्रिय किया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
