
MP News
MP News: रीवा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल उद्योग के बीच सहयोग को मजबूत करना, साथ ही विंध्य क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को उजागर कर निवेश को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन, संस्कृति व धार्मिक न्यास राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे।
MP News: मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ल ने बताया कि कॉन्क्लेव में अभिनेता मुकेश तिवारी और पंचायत वेबसीरीज की अभिनेत्री सान्विका सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह आयोजन ‘वाइल्डलाइफ और ऑफबीट डेस्टिनेशन्स’ पर केंद्रित होगा, जिसमें पर्यटन क्षेत्र को सशक्त करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, निवेश प्रस्ताव, डिजिटल नवाचार और सांस्कृतिक साझेदारियां घोषित की जाएंगी।
MP News: निवेश प्रस्ताव: पर्यटन अधोसंरचना को नई गति
कॉन्क्लेव के पहले सत्र में छह प्रमुख निवेशकों को होटल, रिसोर्ट, वेलनेस और ईको-टूरिज्म परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। ये निवेश धार, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, जबलपुर और अलीराजपुर में प्रस्तावित हैं। मंदसौर में प्रखर पाव द्वारा ईको-टूरिज्म और धार में मिनी रिसोर्ट के लिए 1-1 करोड़ रुपये का निवेश होगा। रायसेन में सिद्धार्थ सिंह तोमर 5 करोड़ रुपये से होटल/रिसोर्ट स्थापित करेंगे, जबकि विदिशा में कैलाश फुलवानी 3 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। जबलपुर और अलीराजपुर में भी रिसोर्ट और वेलनेस सेंटर के लिए 1-1 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावित हैं। ये परियोजनाएं स्थानीय समुदायों को रोजगार और पर्यटन को स्थायित्व प्रदान करेंगी।
MP News: डिजिटल नवाचार और ग्रामीण पर्यटन
पर्यटन विभाग ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की बुकिंग को IRCTC पोर्टल से जोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली जैसे शहरों की हवाई पहुंच बढ़ेगी। साथ ही, 61 चयनित पर्यटन ग्रामों के होमस्टे अब DJUBO जैसे डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे, जो MakeMyTrip और Yatra जैसे OTA से एकीकृत होंगे।
MP News: सांस्कृतिक और डिजिटल साझेदारियां
कॉन्क्लेव में Barcode Experiential और Qyuki Digital के साथ डिजिटल मार्केटिंग के लिए एमओयू होंगे, जो मध्यप्रदेश को युवाओं के बीच ‘अतुल्य भारत का दिल’ के रूप में स्थापित करेंगे। इसके अतिरिक्त, चित्रकूट घाट में ‘Spiritual Experience’ परियोजना और शहडोल में 15.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का उद्घाटन होगा। मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला और हस्तशिल्प केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो स्थानीय कारीगरों और महिलाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.