MP News
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ किया। जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करना है।
MP News : कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने मानस भवन से रविंद्र भवन तक पदयात्रा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए जनता को जागरूक किया। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए, जो स्वदेशी के संदेश को लेकर उत्साहित नजर आए।
MP News : मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता ही देश के समग्र विकास का आधार हैं। उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए उल्लेख किया कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी ने स्वदेशी आंदोलन के माध्यम से पूरे राष्ट्र को एकजुट किया था। इसी प्रकार, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भी स्वावलंबन के सिद्धांत पर जोर दिया था। सीएम ने रामायण के प्रसंगों का हवाला देते हुए स्वदेशी की महत्ता पर प्रकाश डाला और त्योहारों के अवसर पर जनता से अपील की कि वे केवल स्वदेशी वस्तुओं की ही खरीदारी करें।
MP News : उन्होंने बताया कि स्वर्णिम फाउंडेशन के तहत आयोजित स्वदेशी मेलों का सिलसिला पूरे वर्ष जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न शहरों में स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री होगी। यह आयोजन 2 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी विकासखंडों में मनाया जाएगा, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी स्वदेशी जागरण फैले।
MP News : इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों और जन-अभियान परिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वदेशी के संकल्प को दोहराया और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






