
MP News
MP News: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में ताप्ती वन परिक्षेत्र के अंतर्गत खेड़ी के चिचढाना बीट में स्थित प्रसिद्ध कन्हैया कोल झरने पर एक दुखद हादसा सामने आया है। पिकनिक मनाने गए एक छात्र की सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान बैतूल बाजार निवासी 16 वर्षीय पीयूष परिहार के रूप में हुई है। 22 घंटे की कठिन खोजबीन के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम ने छात्र के शव को बरामद किया।
MP News: जानकारी के अनुसार, पीयूष अपने चार दोस्तों के साथ रविवार को कन्हैया कोल झरने पर पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान वह झरने के पास सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। हादसे के बाद उसके दोस्तों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन रविवार को अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका। सोमवार को लगातार 22 घंटे की मशक्कत के बाद पीयूष का शव झरने की चट्टान के नीचे फंसा हुआ मिला।
MP News: हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, वन विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं। कठिन परिस्थितियों और तेज जलप्रवाह के बावजूद, टीम ने अथक प्रयास कर शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.