MP News: खंडवा। Khandwa Punasa Jeweler Robbery: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा कस्बे में देर रात साप्ताहिक हाट बाजार और कालसन माता मेले की भीड़ के बीच हथियारबंद बदमाशों ने सोलंकी मार्केट स्थित कृष्णा ज्वैलर्स से 900 ग्राम सोना, 80 किलो चांदी और करीब एक लाख रुपए नकद लूट लिए गए। व्यापारी के मुताबिक लूटी गई ज्वेलरी की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है।
MP News: 7 बदमाशों ने बोला धावा, व्यापारी से मारपीट
जानकारी के अनुसार ज्वैलर्स संचालक राकेश सोनी दुकान बंद कर ज्वैलरी को दो बैग में रखकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान 7 बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने लाठी-पत्थर और धारदार हथियारों से मारपीट की और दोनों बैग लूटकर फरार हो गए।

MP News: आरोपियों के पास देसी कट्टा भी था। व्यापारी गंभीर घायल, सनावद रेफर हमले में राकेश सोनी को सिर, पैर और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सनावद रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार अंदरूनी चोटें गहरी हैं और वे निगरानी में हैं।
MP News: पीछा करने वालों पर फायरिंग, बाजार में भगदड़
लूट के बाद बदमाश धाराजी रोड की ओर भागे। जब दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर दुकानों के शटर गिराकर अंदर छिप गए।
MP News: घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज राय और ग्रामीण एएसपी राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे। धाराजी रोड पर नाकाबंदी कर दी गई है। आसपास के गांवों और जंगल क्षेत्रों में सर्चिंग जारी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
