
MP News: जगन्नाथ मंदिर में होली के अवसर पर भव्य आयोजन तैयारियां, रीवा कमिश्नर ने किया निरीक्षण...
MP News: जगन्नाथ मंदिर में होली के अवसर पर भव्य आयोजन तैयारियां, रीवा कमिश्नर ने किया निरीक्षण...
रीवा: मुकुंदपुर स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में होली के अवसर पर होने वाले भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तैयारियों का जायजा लेने रीवा कमिश्नर बीके जामोद, आईजी रीवा साकेत प्रसाद पांडेय, मैहर कलेक्टर रानी बाटड और एसपी सुधीर अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए।
ऐतिहासिक परंपरा और भक्त प्रहलाद का मंचीय आयोजन
होली के अवसर पर यहां दो दिवसीय मेले के साथ भक्त प्रहलाद का भव्य मंचीय आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। मंदिर प्रबंधन समिति ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
विशेष अटका प्रसाद और वर्षों का इंतजार
जगन्नाथ स्वामी को होली के दिन विशेष “अटका प्रसाद” का भोग लगाया जाता है, जो कढ़ी-चावल से तैयार किया जाता है। इसे स्थानीय भाषा में अटका का प्रसाद कहा जाता है। इस प्रसाद को चढ़ाने के लिए भक्तों को अपनी बारी का वर्षों तक इंतजार करना पड़ता है। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की प्रक्रिया बेहद अनोखी है — यहां किसी भी भक्त को वीआईपी एंट्री नहीं मिलती, सभी भक्तों के लिए समान नियम लागू हैं।
16वीं शताब्दी से जुड़ा है मंदिर का इतिहास
मंदिर का इतिहास 16वीं शताब्दी से जुड़ा है, जब रीवा रियासत के महाराजा भाव सिंह जू देव द्वारा पुरी से भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को लाकर मुकुंदपुर में स्थापित कराया गया था। तब से लेकर आज तक यहां परंपराएं और श्रद्धा का सिलसिला जारी है।जगन्नाथ स्वामी के दर्शन और अटका प्रसाद के लिए भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस ऐतिहासिक परंपरा का हिस्सा बन सकें।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.