MP News
MP News : भोपाल/पचमढ़ी। मध्यप्रदेश के पर्यटन मानचित्र में बड़ा बदलाव लाते हुए गुरुवार को पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का औपचारिक शुभारंभ हुआ। समारोह में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सुहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी और जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी अतिथियों ने स्वयं हेलीकॉप्टर में बैठकर वायु मार्ग से मढई और पचमढ़ी की यात्रा की और नई सेवा का अनुभव लिया।
MP News : नव प्रारंभ हुई इस हेली सेवा के बाद अब भोपाल से पचमढ़ी की यात्रा, जो पहले सड़क मार्ग से लगभग 5 घंटे में पूरी होती थी, अब केवल 50 मिनट में संभव हो जाएगी। इस हवाई यात्रा का किराया 5,000 रुपये तय किया गया है। वहीं, मढ़ई सफारी के लिए भी हेलीकॉप्टर की अलग से सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पर्यटक जंगल सफारी का रोमांच और आसानी से उठा सकेंगे।
MP News : पर्यटन विभाग के अनुसार, पीएम श्री हेली सेवा में प्रयोग होने वाले हेलीकॉप्टर में 6 सीटें उपलब्ध होंगी, जिससे एक बार में छह यात्री साथ यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को उड़ान के दौरान सतपुड़ा की हरी-भरी वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा हवाई दृश्य देखने का भी अवसर मिलेगा, जिससे यह यात्रा सिर्फ तेज़ नहीं, बल्कि यादगार भी बनेगी।
MP News : पचमढ़ी और मढई जैसे प्राकृतिक पर्यटन स्थलों तक हवाई पहुंच आसान होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने की उम्मीद है। अधिकारियों का मानना है कि इस नई सुविधा से देश-विदेश के अधिक पर्यटक पचमढ़ी आएंगे, जिससे होटल, गाइड, परिवहन और स्थानीय हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में नए रोजगार अवसर भी पैदा होंगे। पचमढ़ी क्षेत्र में पर्यटन आधारित व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों को इससे प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
MP News : जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हेली टूरिज्म जैसी आधुनिक सेवाएं प्रदेश के पर्यटन विकास को नई दिशा देंगी। सड़क मार्ग के साथ अब हवाई मार्ग से भी पचमढ़ी और मढई तक पहुंच आसान होने से यहां आने का सपना कई लोगों के लिए और भी सुलभ हो गया है।
