MP News
MP News : जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। ताज़ा मामले में जबलपुर के शिक्षा विभाग में पदस्थ एक बाबू को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी कर्मचारी वेतन और वेतन वृद्धि की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले शिक्षक से रुपए मांग रहा था।
MP News : जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिले से जून 2025 में ट्रांसफर होकर जबलपुर आए प्राथमिक शिक्षक नन्हेंलाल धुर्वे ने अपने वेतन और वेतन वृद्धि आदेश को लगाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन शिक्षा विभाग के बाबू शशिकांत मिश्रा ने फाइल आगे बढ़ाने के एवज में 1500 रुपए की रिश्वत मांग ली।
MP News : शिक्षक ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर बीईओ ऑफिस में ही आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली।
MP News : लोकायुक्त इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह नरवरिया ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
