MP News : इंदौर। आज कलास्तंभ का भव्य उद्घाटन सांस्कृतिक एवं रचनात्मक आयोजनों के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन के साथ ही तीन दिवसीय कला महोत्सव की शुरुआत हुई, जो आगामी दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा। पहले दिन आयोजित फैशन शो में DAVV, IPS एवं ATDC कॉलेज के 100 से अधिक कलाकारों ने अपनी डिज़ाइनों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान लाइव बैंड परफॉर्मेंस ने माहौल को संगीतमय बना दिया।
MP News : इस अवसर पर डॉ. रागिनी मक्कर द्वारा संचालित नादयोग गुरुकुल की ओर से मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। माँ सरस्वती पूजन के पश्चात 100 से अधिक वरिष्ठ कलाकारों ने महाकुंभ विषय पर लाइव पेंटिंग कर कला, साधना और संस्कृति का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। कलास्तंभ के अंतर्गत आने वाले दो दिनों तक कला, फैशन, संगीत और चित्रकला से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
