
MP News
MP News: छतरपुर: पिछले 15 घंटों से हो रही तेज बारिश ने छतरपुर जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जहां एक ओर नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं भारी वर्षा के कारण कई गंभीर हादसों ने जिले को संकट में डाल दिया।
मकान ढहने से 2 लोगों की मौत
बरसात से जिले के कच्चे मकान ढहने लगे, जिससे दो लोगों की जान चली गई। ग्राम ढिलापुर में रात के समय सो रही मां-बेटी पर कच्चा मकान गिर गया। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी तरह, ग्राम हतना में एक युवक, जो घर में जानवरों को छोड़ने गया था, कच्ची दीवार के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाएं ओरछा रोड थाना क्षेत्र की हैं।
नाले में फंसी एंबुलेंस, चालक सुरक्षित
बीते दिन भोपाल से पेशेंट को लेकर छतरपुर आई एक एंबुलेंस नाले में फंस गई। केडी गांव के पास लौटते वक्त एंबुलेंस पानी में डूब गई, हालांकि चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया। एंबुलेंस पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है।
नाले में बहा युवक, खोजबीन जारी
नारायणपुरा रोड में एक युवक, हरबंश (24), साइकिल से नाला पार करते वक्त उफनते पानी में बह गया। आसपास के लोग और पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। उसकी तलाश जारी है।
बिजली गुल, प्रभावित गांवों में संकट
भारी बारिश के कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बजरंग नगर में घरों में पानी घुसने से बच्चों को तैरते हुए देखा गया। इसके साथ ही, बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रभावित गांवों की बिजली काट दी गई है, ताकि हाई टेंशन तार और बिजली लाइनों के साथ कोई दुर्घटना न हो।
स्कूलों में छुट्टी
जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर द्वारा सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है, ताकि बच्चों और स्टाफ को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।