
MP News: पूर्व जनपद सदस्य रानी ठाकुर की कुल्हाड़ी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी...
विदिशा। MP News: जिले के ग्राम जैतपुरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पूर्व जनपद सदस्य रानी ठाकुर की घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। मृतका पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता रामविलास ठाकुर की पत्नी थीं। हत्या के कारण अभी अज्ञात हैं, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खेत से लौटे पति ने देखी खौफनाक वारदात
घटना को लेकर मृतका के पति रामविलास ठाकुर ने बताया कि वह खेत गए हुए थे। जब घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब वह अंदर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थीं, और पास में एक कुल्हाड़ी पड़ी थी। तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
MP News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया, “हमें सूचना मिली कि ग्राम जैतपुरा में एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस हत्या के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।