
MP News
MP News : नर्मदापुरम/इटारसी। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग की कार्रवाई जिले में लगातार जारी है। इटारसी, पिपरिया, नर्मदापुरम, सिवनी और मालवा के शहरों में मिठाई दुकानों की जांच करते हुए 70 से अधिक सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों को राज्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद दोषी दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
MP News : विशेषकर पिपरिया में हुई कार्रवाई में 500 किलो संदिग्ध नकली मावा जब्त किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावर ने बताया कि दिवाली पर ग्वालियर और इंदौर से बड़ी मात्रा में मावा और मिल्क केक जिले में आता है। पिछले दिनों की कार्रवाई में पिपरिया से भी यही नकली मावा पकड़ा गया।
MP News : उन्होंने बताया कि जिले के सभी शहरों में मिष्ठान दुकानों से सैंपलिंग के साथ-साथ चलित जांच वाहन से भी लगातार जांच की जा रही है। इसका उद्देश्य बाजार में बिक रही मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं शुद्ध मिठाई उपलब्ध कराना है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमलीजामा पहनाई जाएगी।