
MP News
MP News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सिहोरा ब्लॉक के PHE कार्यालय में छापेमारी कर कार्यपालन यंत्री (EE) शरद कुमार सिंह और अकाउंट्स क्लर्क विकास पटेल को 24,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत हैंडपंप रखरखाव के 2.47 लाख रुपये के बिल को मंजूरी देने के लिए 10% कमीशन के रूप में मांगी गई थी।
MP News : ठेकेदार की शिकायत पर बिछाया जाल
जानकारी के मुताबिक, दमोह के ठेकेदार रोहित बरौलिया ने सिहोरा ब्लॉक में हैंडपंप रखरखाव का ठेका लिया था। उनके बिल को पास करने के लिए EE शरद कुमार सिंह और क्लर्क विकास पटेल ने रिश्वत की मांग की। ठेकेदार ने इसकी शिकायत EOW को की, जिसके बाद EOW ने सावधानीपूर्वक योजना बनाई। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़े गए।
MP News : PHE विभाग में मचा हड़कंप
EOW की इस कार्रवाई से PHE विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है, और EOW इस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तरह की रिश्वतखोरी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.