
MP News : डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, बसपा ने 2 मई को किया आंदोलन का ऐलान...
MP News : अशोकनगर : जिले में एक बार फिर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है, जब अज्ञात व्यक्ति ने अंबेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमा के चेहरे पर काला रंग पोत दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को मिली, बड़ी संख्या में नागरिक पार्क पर जुट गए और विरोध शुरू कर दिया।
MP News : स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा
घटना की खबर फैलते ही क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में अंबेडकर पार्क पहुंचे और नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। लोगों ने मौके पर ही प्रतिमा को साफ किया और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
MP News : पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि 72 घंटे के वीडियो को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
MP News :जिले की शांति भंग करने की साजिश
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से जिले में अंबेडकर की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार हो रही हैं। यह सोची-समझी साजिश है, जिससे जिले की सांप्रदायिक और सामाजिक शांति को भंग किया जा रहा है।
अशोकनगर (MP) के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति खंडित करने वालें जातिवादी गुंडों की आज अगर गिरफ्तारी नही हुई तो भीम आर्मी के नेतृत्व में महाआंदोलन होगा, इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बाबा साहब अम्बेडकर जी के सम्मान में सभी साथी तैयार रहें। pic.twitter.com/ah8EFREn44
— Rani Boudh – ASP (@Rani__Boudh) April 30, 2025
MP News : 2 मई को बसपा का विरोध प्रदर्शन
बसपा ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और 2 मई को जिले भर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने मांग की है कि प्रशासन 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करे, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
MP News : प्रशासन की अपील
प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और भरोसा दिलाया गया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.