
MP News
MP News : खिरकिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को हरदा जिले के खिरकिया में स्कूली बच्चों को 489 करोड़ रुपये की मेगा सौगात दी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 20,652 अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 8 लाख 45 हजार बच्चों की फीस एक सिंगल क्लिक से ट्रांसफर कर दी गई। इस अवसर पर सीएम ने भगवान राम और श्रीकृष्ण-सुदामा की प्रेरक कहानियां सुनाकर दोस्ती, मर्यादा और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। साथ ही, कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, भूमिपूजन और हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया।
MP News : 8.45 लाख बच्चों का भविष्य रोशन करने का संकल्प
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “आज का दिन सौभाग्य का दिन है। हमारी सरकार हर चौथे बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने की फीस दे रही है। आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, बच्चे पढ़ेंगे-लिखेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा।” उन्होंने बताया कि बदलते समय के साथ स्कूल भवनों का विकास देखकर आनंद होता है। भविष्य में सरकार बच्चों को मुफ्त किताबें भी उपलब्ध कराएगी। “बच्चों का हर हक उनके हाथों में पहुंचना चाहिए। माता-पिता और गुरु ही जीवन बदलते हैं। अच्छी पढ़ाई से बच्चे नरेंद्र मोदी या एपीजे अब्दुल कलाम जैसे बनते हैं।”
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर-अनुदानित अशासकीय विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बच्चों को 25% फ्री सीटों पर प्रवेश का प्रावधान है। वर्तमान में प्रदेश में 8.50 लाख बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे हैं। 2011-12 से अब तक 19 लाख बच्चों को फायदा पहुंचा है और 3,000 करोड़ रुपये की फीस दी जा चुकी है।
MP News : राम-कृष्ण की कहानियों से प्रेरणा
सीएम ने युवाओं की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए राम कथा सुनाई। “महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से राम-लक्ष्मण मांगे। जंगल की कठिनाइयों से उनका पौरुष जगाया और स्वयंवर में राम ने शिव धनुष तोड़कर दुनिया में डंका बजाया।” उन्होंने कहा, “यह युवाओं की क्षमता का उदाहरण है। राम ने रावण को पहले ही लज्जित किया था। हमारी परंपरा में सीता-राम का नाम ही पूर्णता है।”
श्रीकृष्ण-सुदामा की दोस्ती पर बोलते हुए सीएम ने कहा, “कृष्ण ने सुदामा को हाथ खाली लौटाया, लेकिन पीठ पीछे महल खड़ा कर करोड़पति बना दिया। दोस्ती में ऊंच-नीच नहीं होती। विदेश जाकर गर्व से कहें कि हम राम-कृष्ण की धरती से हैं। जड़ों को कभी न भूलें।”
MP News : लाड़ली बहनों का सम्मान, अपमान असहनीय
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी संस्कृति में माताओं-बहनों का आशीर्वाद सर्वोपरि है। कुछ नालायक लोग बहनों का अपमान करते हैं और योजना पर ऊंगली उठाते हैं। शर्म तो उन्हें आनी चाहिए। हमारी बहनें परिवार के लिए सब कुछ त्याग देती हैं। टेढ़ा देखने वाले को दुनिया टेढ़ी दिखती है।”
MP News : खिरकिया-टिमरनी में विकास की नई ऊंचाइयां
सीएम ने खिरकिया और टिमरनी में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया:
-
टिमरनी स्कूल लैब के लिए 1.30 करोड़ से 4 क्लासरूम।
-
4 करोड़ से आदिवासी हॉस्टल।
-
5.50 करोड़ से बिजली सब-स्टेशन।
-
खिरकिया में नया जनपद भवन।
-
3 करोड़ से नया अस्पताल।
उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश अब सबसे तेज विकास करने वाला राज्य है। बच्चों को साइकिल, ड्रेस, किताबें, टॉपर्स को स्कूटी और 75% वाले को लैपटॉप मिल रहे हैं। शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन आया है।”
MP News : किसानों और दुर्घटना प्रभावितों के लिए कदम
किसानों के कल्याण पर सीएम ने कहा, “गेहूं पर 175 रुपये बोनस देकर 2,600 रुपये मूल्य दिलाया। भावांतर योजना से सोयाबीन पर 5,328 रुपये, मूंग-धान पर उचित मूल्य सुनिश्चित करेंगे।” हरदा विस्फोट दुर्घटना में तत्परता दिखाते हुए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई। “कठिन समय में मदद ही सरकार की परीक्षा है।”
मुख्यमंत्री ने युवाओं से देशभक्ति की अपील की, “सुभाष चंद्र बोस ने आईसीएस ठुकराकर भारतीय मेधा दिखाई। बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनें और राजनीति में भी योगदान दें।”